New Noida Master Plan 2041- 6 लाख से ज्यादा लोगों के लिए बनेंगे आवास

New Noida Master Plan 2041- 6 लाख से ज्यादा लोगों के लिए बनेंगे आवास: 6 लाख से ज्यादा लोगों के लिए बनेंगे आवास वर्क प्लेस नेवर हुड मॉडल को अपनाते हुए , औद्योगिक प्लॉट के सीमित क्षेत्र में ही आवास के निर्माण की अनुमति होगी. जिससे निवेश और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सके. इससे औद्योगिक क्षेत्र को एक संपूर्ण औद्योगिक नगर बनाया जाएगा. व्यापार क्षेत्र में आवासीय पॉकेट बनाने के लिए इस कड़ी में इंटीग्रेटेड व्यापार क्षेत्र टाउनशिप स्कीम एवं UP व्यापार क्षेत्र पार्क स्कीम को भी लाया जाएगा.

New Noida Master Plan 2041- 6 लाख से ज्यादा लोगों के लिए बनेंगे आवास

New Noida Master Plan 2041: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में निवेश के साथ-साथ विकास की नई झलकियां नोएडा अथॉरिटी के न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041(new Noida Master Plan 2041) में दिखाई दे रही है. एनसीआर के अंदर दादरी नोएडा गाजियाबाद निवेश क्षेत्र DNGIR में आवास के सेक्टर में बड़े इंतजाम की रूपरेखा दिख रही है. न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 (new Noida Master Plan 2041) में मास्टर प्लान 2041 के तहत 1.5 लाख नए आवासीय मकान बनेंगे. यह आवासीय मकान 6.33 लाख लोगों के लिए तैयार किए जाने की योजना है. DNGIR में आबादी के लिए 1425.98 हेक्टेयर जमीन तय की गई है जो न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 (new Noida Master Plan 2041) के पूरे क्षेत्र का 6.82% होगा.

40 वर्ग मीटर तक के भी होंगे प्लॉट उपलब्ध

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के आधार पर(07/Oct/2023) मास्टर प्लान में हाउसिंग योजना के तहत निम्न आय वर्ग के लिए कम से कम 40 वर्ग मीटर तक के प्लॉट उपलब्ध होंगे. ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के लिए कम से कम 5000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट का आवंटन होगा. ग्रुप हाउसिंग परियोजना के लिए को ऑपरेटिव सोसायटीओं के अलावा शहरी विकास प्राधिकरण और हाउसिंग बोर्ड को भी इंर्पोटेंस दी जाएगी. ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं में park, दुकाने, पार्किंग, और अन्य पूर्ण संसाधन विकसित किए जाने की योजना है.

औद्योगिक परिसर के एरिया में होंगे आवास

DNGIR में आर्थिक विकास और निवेश को प्रोत्साहन देते हुए वर्क प्लेस नेबर हुड मॉडल को अपनाते हुए औद्योगिक विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए आवासीय निर्माण की अनुमति होगी. आवासीय निर्माण की अनुमति वर्क प्लेस नेबर हुड मॉडल को अपनाते हुए औद्योगिक प्लॉट के सीमित क्षेत्र में होगी. इसी कारण से औद्योगिक सेक्टर को इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के तौर पर विकसित किया जाएगा. इसी कड़ी में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एरिया टाउनशिप स्कीम और UP प्राइवेट इंडस्ट्रियल एरिया पार्क स्कीम भी लाई जाएगी. जिससे औद्योगिक सेक्टर में आवासीय पॉकेट & सेक्टर बसाए जाएंगे.

क्या है पूरा मामला विस्तार से समझे- New Noida Master Plan 2041

New Noida Master Plan 2041: न्यू नोएडा मास्टर प्लान को 13 अगस्त 2023 में प्राधिकरण की 210 वीं बोर्ड बैठक में नए नोएडा मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी गई थी. मीटिंग में मौजूद उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव और राज्य बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई थी. इसके साथ ही साथ प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं के अध्यक्ष अमिताभ कांत समिति के सुझाव पर भी विचार किया गया था. new नोएडा मास्टर प्लान स्कूल आफ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर SPA के द्वारा निर्माण किया गया था.

New Noida Master Plan 2041: नोएडा प्राधिकरण ने 80 गांव की कृषि भूमि का अधिग्रहण कराने की योजना बनाई हुई है. जिसमें की गौतमबुध नगर जिले के 20 गांव और जिला बुलंदशहर के 60 गांव शामिल किए गए हैं. प्राधिकरण को न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 की परियोजना के विस्तार पर आम जनता की आपत्तियां और सुझाव मिल रहे हैं. घोषणा की है कि न्यू नोएडा में आने वाले लोगों को अपनी आपत्तियां ईमेल के द्वारा और डाक के द्वारा प्राधिकरण के ऑफिस में भेज सकते हैं.

वह इस मेल आईडी ceo@noidaauthorityonline.com पर एक ईमेल भेज सकते हैं. या नोएडा के 6 सेक्टर में office को एक पत्र के द्वारा भी पोस्ट कर सकते हैं. या स्वयं भी उस कार्यालय में जाकर अपनी आपत्ति और सुझाव को दर्ज करा सकते हैं. जिस किसी को भी कोई सुझाव देना है. या आपत्ति दर्ज करानी है. वह बताए गए माध्यम से अपनी आपत्ति और सुझाव दे सकता है.

भूमि अधिग्रहण? और कब से बनेंगे मकान?

3 अक्टूबर 2023 हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट के अनुसार इस परियोजना के अंतर्गत न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 की इस महत्वाकांक्षी विकास की रणनीति के हिस्से के रूप में एक महत्वपूर्ण विस्तार से गुजरने के लिए बिल्कुल तैयार है. जिसे न्यू नोएडा के रूप में न जाना जाएगा. न्यू नोएडा को 4 चरणों में डिवेलप किया जाएगा. जिनकी जानकारी नीचे विस्तार से दी हुई है

पहला चरण

न्यू नोएडा का पहले चरण का काम 2024 के अंत से स्टार्ट होकर 2028 तक पूरा करने की योजना बनाई है. जिसमें 1432.71 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

दूसरा चरण

अगर हम दूसरे चरण की बात करें तो, दूसरा चरण का काम 2028 के स्टार्टिंग से शुरू होकर 2034 के अंत तक करीब 3126.69 हेक्टेयर जमीन को डेवलप किया जाएगा.

तीसरा चरण

तीसरे चरण में 2033 से 2039 तक 5908 हेक्टेयर जमीन को डेवलप किया जाएगा.

चौथा चरण

चौथे चरण में 2037 से शुरू होकर 2045 तक 200400 2047 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा.

पांचवा चरण

और पांचवा चरण में 2047 तक पूरे न्यू नोएडा को डेवलप कर दिया जाएगा.

नोएडा प्राधिकरण ने अभी तक यह क्लियर नहीं किया गया है. किसानों की भूमि का अधिग्रहण किस प्रकार से होगा. इसमें कई तरीके की आशंकाएं जताई जा रही हैं. इसके बारे में कुछ भी कह पाना अभी संभव नहीं है. जैसे ही कुछ अपडेट मिलती है हम आपको सबसे पहले अपडेट करेंगे.

New Noida Master Plan 2041- 6 लाख से ज्यादा लोगों के लिए बनेंगे आवास
New Noida Master Plan 2041- 6 लाख से ज्यादा लोगों के लिए बनेंगे आवास

जैसा कि नोएडा प्राधिकरण ने बताया है कि new नोएडा मास्टर प्लान 4 चरणों में विकसित किया जाएगा. भूमि अधिग्रहण का मामला किसानों के लिए एक बहुत बड़ा मुद्दा है. और चर्चा का विषय भी बना हुआ है. कि अगर जमीन अधिग्रहण होता है. तो किस प्रकार से प्राधिकरण जमीन का अधिग्रहण करेगी. इस सवाल का जवाब इन 80 गांव की जनता तलाश कर रही है. प्राधिकरण को जल्द ही इसको संज्ञान में लेते हुए क्लियर कर देना चाहिए.

पानी के निकास की व्यवस्था

न्यू नोएडा में पानी के निकास की व्यवस्था: नोएडा में बारिश के पानी के लिए सीवरेज सिस्टम के अलावा बारिश में जलभराव से छुटकारा पाने के लिए बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी. सीवरेज सिस्टम के अलावा और एक व्यवस्था के तहत बारिश के पानी के लिए new सिस्टम विकसित किए जाने की योजना है. जिसका सिर्फ मकसद यह रहेगा कि बारिश के दौरान बेहतर तरीके से पानी की निकासी समय से हो सके.

ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन

New Noida Master Plan 2041: New नोएडा के साथ-साथ आपको देखने को मिलेगा की ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन का भी जल्दी ही विस्तार होगा. जिसका क्षेत्र हापुड़, जारचा, दादरी एनटीपीसी के आसपास का एरिया को ग्रेटर नोएडा फेस 2 या ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन आदि के नाम से विकसित किया जाएगा. तो आप यहां पर अब विचार कर सकते हैं. कि नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण कितना बड़े रूप में फैला हुआ होगा. और कितने लोगों को यहां पर रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. यह शहर एकविश्व स्तरीय मिसाल बनकर उबरेगा.

क्या आपको जानकारी है कि नोएडा नाम की फुल फॉर्म क्या है. जैसे कि शायद आपको पता होगा. नोएडा की फुल फॉर्म है न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) जैसा कि आपको पता है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा ने विश्व स्तरीय अपनी पहचान बनाई हुई है. दिल्ली एनसीआर, जिसका देश और दुनिया में काफी नाम है. उसी का विस्तार करते हुए New Noida master plan 2041 का भी निर्माण किया जा रहा है.

New Noida Master Plan 2041: : न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 को 13 अगस्त 2023 में प्राधिकरण की 210 वीं बोर्ड बैठक में नए नोएडा मास्टर प्लान 2041(New Noida Master Plan 2041) को मंजूरी दे दी गई थी. मीटिंग में मौजूद उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव और राज्य बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई थी.

इसके साथ ही साथ प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं के अध्यक्ष अमिताभ कांत समिति के सुझाव पर भी विचार किया गया था. new नोएडा मास्टर प्लान स्कूल आफ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर SPA के द्वारा निर्माण किया गया था.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *