Honda new bike launch-होंडा SP125 का स्पोर्ट्स वर्जन हुआ लॉन्च
Honda new bike launch-होंडा SP125 का स्पोर्ट्स वर्जन हुआ लॉन्च: होंडा SP125 साल 2019 में लॉन्च हुई थी. होंडा एसपी 125 बाइक को लांच होने के बाद कंपनी को इस बाइक से काफी उम्मीद थी. लेकिन होंडा एसपी 125 बाइक कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए कस्टमर दिलों में विश्वास जगाए हुए हैं. यह बाइक एक स्पोर्टी लुक में मिलती है. जिसकी कीमत एक नॉर्मल बाइक के हिसाब से ही मिल जाती है. जो होंडा एसपी 125 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. वैसे तो देखा जाए टू व्हीलर की श्रेणी में होंडा स्कूटर मार्केट में तहलका मचाए हुए हैं.
Honda new bike launch
लेकिन जब से होंडा एसपी 125 साल 2019 में कंपनी ने लांच की है तब से बाइक ने मार्केट में काफी धूम मचा रखी है. यह बाइक देखने में बहुत ही सुंदर लगती है. जिसका look एक स्पोर्ट बाइक की तरह दिखाई देता है. और अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भी बिल्कुल नॉर्मल भाई को के बराबर ही है.
Mileage (माइलेज)
Honda new bike launch-अगर हम माइलेज की बात करें तो इस बाइक का माइलेज बहुत ही अच्छा मिलता है. होंडा एसपी 125 1 लीटर पेट्रोल में अगर आप 60 किलोमीटर पर आवर की स्पीड से चलते हैं. तो इस बाइक का माइलेज आपको 65+KMPL मिलता है. और अगर आप इस बाइक को अराउंड 50 किलोमीटर पर आवर की स्पीड से चलाते हैं तो आपको माइलेज 75 प्लस मिलता है. हम आपको प्रैक्टिकल करके यह जानकारी दे रहे हैं.
Maintenance (मेंटेनेंस)
किसी भी सामान को खरीदने से पहले हमें यह अच्छी तरह जान लेना चाहिए कि जिस सामान को हम खरीद रहे हैं. उसको खरीदने के बाद क्या मेंटेनेंस कॉस्ट उस सामान की ज्यादा है या कम है. अगर मेंटेनेंस कॉस्ट खरीदने के बाद ज्यादा रहती है. तो उस सामान की खरीदने का आपको ज्यादा बेनिफिट नहीं मिल पाता. और मार्केट से वह सामान काफी महंगा देखने लगता है.
Honda new bike launch –इसी प्रकार अगर आप बाइक परचेज करने की सोच रहे हैं तो आपको यहां पर यह जान लेना आवश्यक है कि इस बाइक का मेंटेनेंस चार्ज कम है या ज्यादा पड़ता है. जी हां इस बाइक का मेंटेनेंस चार्ज बिल्कुल नॉर्मल है. इस बाइक को परचेस करने के बाद आपको तीन सर्विस करानी पड़ेगी जोकि कंपनी की तरफ से फ्री हैं. सिर्फ आपको करीब ₹375 के आसपास इंजन ऑयल चेंज कराने के देने पड़ेंगे.
उसके अलावा आपको तीन सर्विस में कुछ पैसा देने की जरूरत नहीं है और तीन सर्विस के बाद आप AMC ले सकते हैं जिसकी कीमत करीब हजार रुपए हैं. एमसी लेने से आपको तीन सर्विस करा सकते हैं. मतलब की डेढ़ साल तक आपकी सर्विस चार्ज कुछ नहीं लगेगा सिर्फ आपको इंजन आयल या कुछ सामान डलवाने की जरूरत पड़ रही है तो बस उसी का पैसा आपको देना होगा. उसके अलावा आपको कोई पैसा नहीं देना होगा. होंडा एसपी 125 का चैन सेट भी करीब 25000 किलोमीटर चलने के बाद ही चेंज होता है.
Honda new bike launch – मेरे पास होंडा एसपी 125 बाइक है जिसको 2 साल हो चुके हैं. लेकिन मैंने अभी तक उस बाइक में अलग से कोई पार्ट नहीं डलवाया है. मेरी बाइक करीब 22000 किलोमीटर चल चुकी है. जो अभी तक पूरी तरीके से ठीक चल रही है. जिसका मैं आपको रिव्यु बता रहा हूं. इससे आपको पूर्णता विश्वास हो सकता है.
होंडा एसपी स्पेसिफिकेशन (Honda new bike launch)
होंडा एसपी 125 बाइक में आपको 125cc का इंजन मिलता है जिसकी वजह से आपको बहुत अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है. अच्छा माइलेज और अच्छी परफॉर्मेंस के साथ-साथ इस बाइक में बेहतरीन फीचर भी मिलते हैं. होंडा एसपी 125 बाइक आपको ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों में आती है. (Honda new bike launch) इस बाइक के साथ आपको ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं. इस बाइक में आपको एलॉय व्हील मिलते हैं. इस बाइक में आपको एलइडी हैडलाइट और डिजिटल मीटर भी मिलता है. डिजिटल मीटर की सहायता से आप अपनी बाइक की पूरी परफॉर्मेंस पर नजर रख सकते हैं.
- Engine: 123.99cc, 4 Stroke, SI Engine
- Bore and stroke: 50.0*63.1mm
- Power: 8kw Power, 7500rpm
- Tark: 10.9Nm, 6000rpm
- Mileage: 65+kmpl
- Top Speed: 100kmph
- Start status: Self & kick start
- Transmission: Manual 5 speed
- Fuel system: PGM-Fi
- Front Suspension: Telescopic
- Back suspension: Hydraulic Type
- Front Brake: Disc 240mm, Drum 130mm
- Back break: Drum 130mm
- Front Tyre: 80/100-18M/C47P, Tubeless
- Back Tyre: 100/80-18 M/C53P
होंडा एसपी 125 फीचर्स (Honda new bike launch)
होंडा एसपी 125 बाइक में आपको बहुत अच्छे फीचर अपडेट मिलते हैं. इस बाइक में आपको डिजिटल मीटर होने की वजह से गेर पोजीशन इंडिकेटर, बाइक कितना एवरेज दे रही है. मतलब की रनिंग बाइक एवरेज etc.
सर्विस रिमाइंडर की भी फैसिलिटी होंडा एसपी 125 के डिजिटल मीटर में दी हुई है. जिससे आपको यह पता रहता है कि आपको सर्विस कब करानी है. ताकि आप समय से सर्विस करा पाएं. यह सर्विस रिमाइंडर बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी में से एक है. इस होंडा एसपी 125 के डिजिटल मीटर में ईकोलाइट इंडिकेटर और डिजिटल घड़ी भी मिलती है. जिससे आप अपने गंतव्य टाइम से और सुरक्षित पहुंच सके .
Honda new bike launch – यह होंडा एसपी 125 साइलेंट स्टार्ट होती है. क्योंकि इस बाइक में एजी जी एक डिवाइस होने की वजह से यह होंडा एसपी 125 बिल्कुल साइलेंट स्टार्ट होती है. इस बाइक के डिजिटल मीटर में आपको फ्यूल डिजिटल मीटर इंडिकेटर देखने को मिलते हैं. जिससे आपको फ्यूल की सटीक जानकारी मिलती है.
बेहतरीन कलर ऑप्शन
इस बाइक में आपको 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं. जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से कलर सेलेक्ट कर सकते हैं. और अपनी मनपसंद बाइक घर ला सकते हैं. यह बाइक के सभी कलर बहुत ही अच्छे हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से करण कलर पसंद कर सकते हैं.
Honda SP125 Price (Honda new bike launch)
इस बाइक में आपको दो वैरीअंट मिलते हैं एक डिस्क वैरीअंट और दूसरा ड्रम ब्रेक वैरीअंट. दोनों में करीब 5 से ₹6000 का अंतर देखने को मिलता है. अगर आप ड्रम वैरीअंट लेते हैं. तो उसमें आप को करीब ₹5000 कम खर्च करने पड़ेंगे. और आप डिस्क ब्रेक वैरिंट लेते हैं. तो इसमें आपको ₹5000 ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन आपको सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक आपके लिए अच्छा रहेगा. आप जानते हैं इसकी कीमत- (Honda new bike launch)
ड्रम ब्रेक वैरीअंट
- Ex-Showroom: Rs 85843
- On-Road Price: Rs 102113~ Rs.105258
डिस्क ब्रेक वैरीअंट
- Ex-Showroom: Rs 89843
- On-Road Price: Rs 107588~ Rs.110856
SP125 Sports edition
- Ex-Showroom: Rs 90567
- On-Road Price: Rs 107647~ Rs.110225
Table of Contents
Honda new bike launch – जैसा कि आपने ऊपर पड़ा कि यह बाइक इस कीमत में सबसे अच्छी बाइक आपको मिलेगी. क्योंकि इस स्पोर्टी लुक में यह बाइक लांच होने जा रही है. यह बाइक जल्दी ही लांच होने जा रही है. पुरानी होंडा एसपी 125 का यह एक New look आपको देखने को मिलेगा. इस बाइक में आपको अच्छा look और अच्छी परफॉर्मेंस के साथ में यह बाइक आपको मिलेगी. इस बाइक में बहुत सारे फीचर मिलते हैं. जोकि किसी और बाइक में इस कीमत प्राइस में नहीं मिलते.