Earthquake news, भूकंप आने से पहले मोबाइल में मिलेगा अलर्ट, फटाफट करें यह सेटिंग
Earthquake news, भूकंप आने से पहले मोबाइल में मिलेगा अलर्ट, फटाफट करें यह सेटिंग: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को पिछले दिनों गूगल की तरफ से एंड्राइड अर्थक्विक अलर्ट सिस्टम भारत में स्टार्ट किया गया है. जिसकी हेल्प से एंड्राइड फोन यूज करने वालों को भूकंप आने की परिस्थिति में पहले ही अलर्ट मिल जाएगा. यह टेक्नोलॉजी गूगल की तरफ से रामबाण साबित हो सकती है. जिससे आम जनमानस का जान माल का खतरा टल सकता है.

भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदाओं में से एक है जो अचानक ही आती है. जिसकी तीव्रता की स्थिति को जान पाना बहुत मुश्किल होता है. जिससे पीड़ितों को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. जैसा कि आपने सुना होगा कि मंगलवार दोपहर पूरे उत्तर भारत में भूकंप आने की सूचनाएं मिलने लगी थी. और लोग पूरे असमंजस में फंसे हुए थे कि यह क्या हो रहा है. क्या यह भूकंप है. मतलब कि कुछ समझ में नहीं आ रहा था.
Table of Contents
आज दो बार नहीं, भूकंप के झटके आए चार बार
Earthquake news: जिस भूकंप के झटके कि हम बात कर रहे हैं. वह सबसे ज्यादा दो बार महसूस किए गए. जो सबसे ज्यादा झटके हमें महसूस हुए वह आधे आधे घंटे के अंतराल पर महसूस हुए. भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी. कि दिल्ली, उत्तराखंड के अलावा नेपाल में भी इस तरह के झटके महसूस हुए. नेपाल की अगर बात करें तो नेपाल में तो भूकंप इतना ज्यादा था. कि वहां पर घरों की दीवारों में भी दरारें आ गई. और कुछ दीवार तो गिर भी गई.
भूकंप की तीव्रता
Earthquake news: भूकंप का पहला झटका मंगलवार की सुबह 11:06 पर लगा था. जिसकी रिक्टर स्केल की तीव्रता 2.7 मापी गई. इस समय के भूकंप का केंद्र हरियाणा में सोनीपत बताया जा रहा है. इसी के बाद दूसरा भूकंप दोपहर 1:18 पर आया. जिसकी तीव्रता 3 मापी गई. इस भूकंप का सेंटर पूर्वी भारत के असम का अनलॉक आलोलॉन्ग था. इसी प्रकार जब 3rd times भूकंप आया 2:25PM पर. और फिर तुरंत चौथी बार भूकंप आया 2:51PM पर. तीसरे भूकंप की तीव्रता 4.16 जबकि चौथा भूकंप का झटका बहुत जोरदार था इस चौथे भूकंप की तीव्रता 6.2 रही दोनों ही भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है.
Earthquake news
दिल्ली एनसीआर में जैसी भूकंप आया काफी लोग अपना अपना काम छोड़कर बाहर की तरफ दौड़ने लगे जिससे कि जान का खतरा डाला जा सके बाहर निकल कर सब लोग आपस में भूकंप की चर्चा करने लगे और भूकंप के अनुभव को साझा करते हुए दिखे. सब लोग अपने अपने काम को छोड़कर बाहर की तरफ दौड़ने लगे. जो कि नियम के अनुसार ठीक भी है.

क्योंकि भूकंप आने की परिस्थिति में किसी को भी बिल्डिंग के अंदर नहीं रुकना चाहिए. अगर कहीं ऐसी जगह है कि इतनी जल्दी बाहर नहीं निकल सकते. तो उस कंडीशन में एक ऐसी जगह सेलेक्ट करके बैठ जाना चाहिए. जहां आपको लगे कि यह जगह सुरक्षित है. और भूकंप नियमों के आधार पर सुझाए गए हैं. जैसे कि टेबल के नीचे बैठ जाना, पिलर के पास में खड़े हो जाना या बैठ जाना इत्यादि,
भूकंप का केंद्र
Earthquake news: उत्तर भारत में जो भूकंप के जोरदार झटके मंगलवार की दोपहर को महसूस किए गए हैं. उसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. कई लोगों को अपने काम में व्यस्त होने की वजह से भूकंप आने का एहसास नहीं हो पाया. और दूसरों को भागता हुआ देखकर उनको पता लगा कि कुछ हुआ है, शायद भूकंप आया है. ऐसे हालातों में सावधानी न बरती जाए तो बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकता है. आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह कितना घातक सिद्ध हो सकता है. जिसके लिए आपका स्मार्टफोन आपके लिए मददगार साबित होगा. जिसकी सेटिंग हम नीचे आपको बताएंगे. (Earthquake news)
स्मार्टफोन की मदद से आपको भूकंप का पता चलेगा
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को पिछले दिनों गूगल की तरफ से एंड्राइड अर्थक्विक अलर्ट सिस्टम भारत में स्टार्ट किया गया है. जिसकी हेल्प से एंड्राइड फोन यूज करने वालों को भूकंप आने की परिस्थिति में पहले ही अलर्ट मिल जाएगा. यह टेक्नोलॉजी गूगल की तरफ से रामबाण साबित हो सकती है. गूगल के एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सर्विस के जरिए स्मार्टफोन यूजर्स को भूकंप के तेज झटके आने से कुछ सेकंड पहले ही इसका पता लग जाएगा.
Read Also- Post Office Scheme 2023- पोस्ट ऑफिस स्कीम महिलाओं के लिए बेस्ट है मालामाल हो जाएंगे २ साल में
Earthquake news: इस सिस्टम का इस्तेमाल गूगल पहले से ही कई देशों में चला भी रहा है. और अब भारत में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NSC) के साथ साझेदारी करके इस फीचर को रोलआउट किया गया है. इस फीचर से भूकंप का पता लगाने के लिए फोन में लगे हुए सेंसर का इस्तेमाल होता है.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन सेटिंग
Earthquake news- गूगल कि यह फैसिलिटी पूर्णता फ्री है. और इससे जुड़ा हुआ सभी अपडेट एंड्राइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. जिस सिस्टम की हम बात कर रहे हैं वह सिस्टम आपके फोन में ही मौजूद है. जैसे कि ऊपर आपको बताया कि एंड्रॉयड फोन के सेंसर से ही आपको भूकंप का पता लगता है. तो आपके फोन में मौजूद एक्सेलेरोमीटर सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे आपको भूकंप का पता लगता है.
Earthquake news: यह फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको एंड्राइड 5 वर्जन के बाद वाले सॉफ्टवेयर पर काम करना चाहिए. और उसमें एक्टिव वाईफाई या मोबाइल डाटा की कनेक्टिविटी होना बहुत ही जरूरी है. तभी यह सिस्टम काम करेगा. वरना बिना नेटवर्क के यानी कि बिना वाईफाई या मोबाइल डाटा की कनेक्टिविटी के यह गूगल का सिस्टम काम नहीं करेगा.
इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए एक्टिव करें सेटिंग
अगर आप भूकंप के झटके तो पहले ही अपने एंड्रॉयड फोन के जरिए पता लगाना चाहते हैं तो आपको कुछ महत्व सेटिंग करनी पड़ेगी जिससे आप भूकंप आने की परिस्थिति भूकंप आने की स्थिति मैं पहले ही अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से भूकंप के आने का अंदेशा लगा पाएंगे और खुद के साथ-साथ सभी को सुरक्षित भी कर पाएंगे आप नीचे बताए हुए स्टेटस को फॉलो करते हुए अपने एंड्राइड मोबाइल में सेटिंग कर सकते हैं- (Earthquake news)
- सबसे पहले आपको अपने फोन का सॉफ्टवेयर बिल्कुल लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना चाहिए
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है. सेटिंग में जाने के बाद लोकेशन सेटिंग को इनेबल करनी है.
- उसके बाद फोन की सेटिंग में सेफ्टी एंड इमरजेंसी ऑप्शन पर आपको जाना होगा. और अर्थक्विक अलर्ट सिस्टम का सिलेक्शन करना होगा.
- इस ऑप्शन के सामने आपको दिख रहे tangle को On करने के बाद आपको भूकंप के अलर्ट भेजे जाएंगे.