3kw solar system price India

3kw solar system price india: अगर आप 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं. तो यहां पर आपको यह जानना भी आवश्यक है कि आपके घर का लोड कितना है. अगर आपके घर का लोड 15 है. 15 यूनिट तक की खपत है तो आप 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं.

3kw solar system price India
3kw solar system price India

3kw solar system price India: आपके लिए 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम ठीक रहेगा. 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम आपको 15 यूनिट से लेकर 17 यूनिट तक पावर प्रोडक्शन करके देता है. जैसा कि आपको जानकारी होगी कि गर्मियों में कुछ पावर प्रोडक्शन ज्यादा होता है. और सर्दियों में कुछ पावर प्रोडक्शन कम होता है. और लोकेशन के हिसाब से भी पावर प्रोडक्शन कम-ज्यादा हो सकता है.

यह पावर प्रोडक्शन दिल्ली एनसीआर के मौसम के अनुसार बता रहा हूं अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके यहां दिल्ली एनसीआर के मौसम से कितना बदलाव रहता है अगर आपके यहां सर्दी ज्यादा पड़ती है तो आपके यहां पर सोलर पावर प्रोडक्शन कम होगा. और अगर आपके यहां पर गर्मी ज्यादा पड़ती है तो आपके यहां पर सोलर पावर प्रोडक्शन ज्यादा होगा. एवरेज यहां पर मानकर चलते हैं कि आप 15 से 17 यूनिट पावर प्रोडक्शन प्रतिदिन कर पाएंगे.

3KW solar inverter (3kw solar system price India)

3KW solar inverter (3kw solar system price India): 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको 3 किलो वाट के सोलर इनवर्टर की भी जरूरत पड़ती है. वैसे तो आपको मार्केट में 3 किलो वाट के सोलर इनवर्टर कई कंपनियों के मिल जाते हैं. जिस पर आप 3 किलो वाट के सोलर पैनल तो लगा सकते हैं. लेकिन 3 किलो वाट का लोड नहीं चला सकते. और कुछ इनवर्टर ऐसे आपको मार्केट में मिलते हैं कि जिस पर आप 3 किलो वाट का लोड तो चला सकते हैं. लेकिन 3 किलो वाट तक के पैनल नहीं लगा सकते.

अगर आपको एक अच्छा सिस्टम लगाना है ताकि आपको भविष्य में कोई समस्या का सामना ना करना पड़े. तो आपको 4 किलो वाट का इनवर्टर लेना चाहिए मतलब कि जिस पर 4 किलो वाट के सोलर पैनल इंस्टॉल हो जाए और करीब करीब 4 किलो वाट का लोड भी चला सकते हैं. अगर आपको लोड चलाने की जरूरत पड़ रही है जैसे कि किसी फंक्शन यह किसी ऐसे मौके पर जहां पर आपको ज्यादा लोड चलाने की जरूरत पड़ रही है तो उस समय भी आपका इनवर्टर अच्छी तरीके से काम करता रहेगा

हम आपको नीचे कुछ अलग अलग कंपनियों के इनवर्टर के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको इनवर्टर कलेक्शन करने में इनवर्टर सिलेक्शन करने में कुछ आसानी होगी जिसमें सबसे पहले हम पितरों के बारे में बता रहे हैं

EAPRO 3750VA MPPT SOLAR INVERTER

अगर आप 3kw solar system price India के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको उसके लिए 3 किलोवाट का सोलर इन्वर्टर भी लेना होगा. आप EAPRO 3750VA MPPT सोलर इनवर्टर खरीद सकते हैं इसके दो मॉडल आते हैं जो कि दोनों ही 3750 VA के हैं इनमें से एक एमपीपीटी है और दूसरा PWM है. एमपीपीटी इनवर्टर आपको करीब 30 से ₹35000 में मिल जाता है. इस पर आप 3 किलोवाट तक का रोड बहुत आसानी से चला सकते हैं. और 3.2 किलो वाट के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं.

EAPRO 3750VA MPPT SOLAR INVERTER
EAPRO 3750VA MPPT SOLAR INVERTER

सोलर इनवर्टर की VOC 70-150V है तो इस पर आप 36, 60, 72 सेल वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं. लेकिन हमारा यहां पर suggestion यह रहेगी कि आप इस पर 72 सेल वाले MONO सोलर पैनल को 3-3 की सीरीज करके लगाएं.

Luminous PCU NXT 3Kw MPPT

लुमिनस कंपनी का यह इनवर्टर बहुत ज्यादा पॉपुलर है. लुमिनस कंपनी का अगर आप इनवर्टर खरीदते हैं. तो आपको आफ्टर सेल्स सर्विस की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि लुमिनस अपने आप में बहुत बड़ा ब्रांड है. जिसकी सेल्स और सर्विस की वजह से मार्केट में यह अपना कब्जा जमाई हुए हैं. इस इनवर्टर पर आपको 4 बैटरी लगाने की जरूरत पड़ती है. क्योंकि यह 48 वोल्ट का इनवर्टर है. 3kw solar system price India

Luminous PCU NXT 3Kw MPPT
Luminous PCU NXT 3Kw MPPT

इस सोलर इनवर्टर को आप करीब 35 से ₹40000 मैं खरीद सकते हैं जिस पर आप 3 किलो वाट तक का load भी चला सकते हैं. रेंज की बात करें तो VOC 80-165V है आप इस पर 36, 60, 72 सेल वाले solar panel लगा सकते हैं. लेकिन हम आपको यहां पर सलाह देते हैं. कि आप इस पर 72 cell वाले MONO सोलर पैनल 3-3 की सीरीज करके ही लगाएं जिस पर आपको बैटर रिजल्ट देखने को मिलेगा.

UTL Heliac 3550 Solar Inverter PWM

3kw solar system price India: यह सोलर इनवर्टर यूटीएल कंपनी का मिलता है. यह सोलर इनवर्टर आपको PWM टेक्नोलॉजी का मिलेगा. इसलिए इस इनवर्टर की कीमत एमपीपीटी इनवर्टर के मुकाबले काफी कम होती है. इस inverter पर आप 3 किलो वाट के सोलर पैनल बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं. और 3500VA तक का लोड इस पर चला सकते हैं. इस इनवर्टर पर भी आपको चार बैटरी लगाने की जरूरत पड़ेगी.

UTL Heliac 3550 Solar Inverter PWM
UTL Heliac 3550 Solar Inverter PWM

जिसकी VOC रेंज 60- 90V है. आप इस पर 60 72 दिलवाले सोलर पैनल लगा सकते हैं. इस इनवर्टर पर 36, 60, 72 सेल वाले solar panel लगा सकते हैं. लेकिन हम आपको यहां पर सलाह देते हैं. कि आप इस पर 60 ya 72 cell वाले MONO सोलर पैनल 2-2 की सीरीज करके ही लगाएं. जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि यह PWM टेक्नोलॉजी में आता है. इसलिए इस इनवर्टर की कीमत मार्केट में काफी कम हो जाती है यह में करीब ₹20000 मैं मिल जाएगा. 3kw solar system price India

Solar Panel Price in India

3kw solar system price India: अब बात करते हैं सोलर पैनल की सोलर पैनल आपको कंपनी के हिसाब से अलग-अलग प्राइस में मिलते हैं और जैसा कि आपको पता होगा कि सोलर पैनल कि जो टेक्नोलॉजी है वह भी कई तरीके से मार्केट में मिलती है जैसे कि पॉलीक्रिस्टलाइन मोनू मोनू पार्क बाय फेशियल सोलर पैनल मोनू पर हाफ कट सोलर पैनल आदि जिसकी वजह से सोलर पैनल की कीमत में काफी अंतर देखने को मिलता है अगर हम सबसे सस्ते सोलर पैनल की बात करें तो वह सोलर पैनल सोलर पैनल है सोलर पैनल है.

3kw solar system price India:

अगर हम सबसे सस्ते सोलर पैनल की बात करें तो वह सोलर पैनल पोलो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल है जिसकी टेक्नोलॉजी सबसे पुरानी होने के कारण वह मार्केट में सबसे सस्ता मिलता है. पोलो क्रिस्टलाइन सोलर पैनल को आप लगा सकते हैं अगर आपके पास स्पेस की कोई प्रॉब्लम नहीं है तो क्योंकि यह सोलर पैनल अब नई टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल के मुकाबले इस पर ज्यादा लेते हैं स्पेस ज्यादा लेते हैं अगर आपको बजट की कोई समस्या नहीं है तो आप मोनो पर सोलर ही जाएं और मोनू पर सोलर पैनल ही खरीदें हम आपको यहां पर 3 तरीके के सोलर पैनल के रेट साझा कर रहे हैं जिससे आपको डिसीजन लेने में कुछ आसानी होगी

3kw solar system price India

Solar panel cost-

  • पॉलीक्रिस्टलाइन Solar Panel cost for 3KW- Rs.84000 (Approx. 28/W)
  • MONO PERC Solar panel cost for 3KW- Rs. 96000 (Approx. 32/W)
  • Bifacial Solar panel cost for 3KW- Rs.126000 (Approx. 42/W)

दिखाई गई कीमत कंपनी के हिसाब से कुछ ऊपर-नीचे हो सकती हैं कम या ज्यादा हो सकती हैं. और समय के साथ साथ कीमतों में भी उतार चढ़ाव होते रहते हैं तो जब आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तब आपको उसी टाइम का रेट जानने के लिए गूगल में सर्च करना पड़ेगा या अपने नियरेस्ट डीलर से बात करनी पड़ेगी यह रेट अप्रॉक्स रेट है.

Battery for 3KW solar system

3kw solar system price India: 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको 4 बैटरी लगाने पड़ेंगे. अगर हम 150Ah की 4 बैटरी लेते हैं तो वह करीब ₹60000 की कीमत में लगा पाएंगे. अगर आपको बैकअप ज्यादा चाहिए तो आपको 150 Ah की जगह ज्यादा Ah की बैटरी लगाने चाहिए जिस पर आपकी सोलर सिस्टम की कीमत और बढ़ जाएगी अगर आप 4 बैटरी 150 Ah की लेते हैं तो वह भी आपके लिए काफी रहेगा. अगर आपका नॉर्मल use के लिए बैकअप लेना है.

Solar Inverter battery price
Solar Inverter battery price

Total cost of 3KW solar system price India

3kw solar system price India: 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम किसी भी कंपनी का लगाते हैं। तो आपको कुछ अलग रेट में देखने को मिलते हैं। वह कंपनी की क्वालिटी और आफ्टर सेल्स सर्विस के हिसाब से कुछ कम या ज्यादा हो सकते हैं। लेकिन ऑन एवरेज हम यहां पर आपको अलग-अलग सोलर सिस्टम की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

3kw solar system price India: जैसे कि आपको पता होगा कि सोलर सिस्टम तीन प्रकार के होते हैं ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम और हाइब्रिड सोलर सिस्टम. अब यहां पर आप सोच रहे होंगे कि यह तीन प्रकार के सोलर सिस्टम का क्या काम है. यहां पर हो सकता है आपको कुछ कंफ्यूजन हो रही हो. तो मैं यहां पर आपको क्लियर कर देना चाहता हूं कि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम आप वहां पर लगाएं जहां पर लाइट ज्यादा जाती है. क्योंकि आपको ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के साथ बैटरी लगानी पड़ती हैं.

जो कुछ ऑन ग्रिड के मुकाबले महंगा पड़ता है. ऑफ ग्रिड सिस्टम में आपको गवर्नमेंट सब्सिडी भी नहीं मिल पाती. अब बात करते हैं. ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम वहां लगाए जाते हैं. जहां पर लाइट कुछ ही समय के लिए जाती है. क्योंकि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम तभी काम करते हैं जब लाइट सुचारू रूप से आती रहती है अगर लाइट चली जाएगी तो आपका सोलर सिस्टम भी काम करना बंद कर देता है.

3kw solar system price India: क्योंकि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को आप बिजली विभाग से परमिशन के बाद ही लगा सकते हैं. ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी बैकअप लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. तो यहां पर आपको बैटरी का खर्चा पूरा पूरा save हो जाता है और ऑन ग्रिड सिस्टम ऑफ ग्रिड के मुकाबले सस्ता पड़ता है. ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम एक netmetering लगाना पड़ता है जिससे आप दिन के समय में अगर आपकी पावर ज्यादा जनरेट हो रही है. तो वह ग्रेड में चली जाती है. और रात के समय में आप ग्रेड से पावर को ले सकते हैं. (3kw solar system price India)

इस प्रकार से पूरे महीने में अगर आपने जनरेशन 450 यूनिट की है और आप की खपत 400 यूनिट ही है. तो आपकी 50 यूनिट बिजली विभाग के पास सर प्लस रहती हैं. अगर अगले महीने आपने 50 unit ज्यादा खर्च कर लेते हैं तो आप का बिजली का बिल जीरो ही रहता है. यही फायदा होता है ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में कि आपको यहां पर बैटरी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन उसके लिए लाइट कट ज्यादा नहीं होना चाहिए.

3kw solar system price India (3 किलोवाट सोलर सिस्टम प्राइस इंडिया)

अब बात कर लेते हैं हाइब्रिड सोलर सिस्टम की हाइब्रिड सोलर सिस्टम में एक ऐसा सिस्टम होता है जो ऑफ गिरी और ऑन ग्रेट और रेट और रेट दोनों का मिश्रण होता है मतलब कि दोनों इनवर्टर को मिलाकर एक हाइब्रिड सोलर इनवर्टर बनाया गया है इसमें आप बैटरी भी लगा सकते हैं और बिजली विभाग से बात करके फोन की रेट का भी पूरा मजा ले सकते हैं यह सिस्टम थोड़ा सा दोनों सिस्टम के मुकाबले महंगा पड़ता है

यहां पर हम आपको तीनों सिस्टम के प्राइस बताने जा रहे हैं जो मार्केट रेट से हो सकता है कुछ कम या ज्यादा हो सकते हैं

3 types of 3Kw solar system price India

  • 3Kw Off Grid Solar system cost- approx. Rs. 210000
  • 3Kw On Grid Solar System Cost- approx. Rs. 160000
  • 3Kw Hybrid Solar System Cost- approx Rs. 240000

ऊपर बताए गए 3Kw solar system price India प्राइस में कुछ बदलाव हो सकता है. सबसे अच्छा यह रहेगा कि आप अपने नियरेस्ट किसी सोलर डीलर से संपर्क करके ही अच्छा सेटअप लगवाएं.


अगर आपकी कुछ सवाल और सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे संपर्क कर सकते हैं. हम कोशिश करेंगे की आपकी सहायता जल्द से जल्द कर पाए. धन्यवाद….

UP वालों के लिए एक बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी,लोगों की लगेगी आधी टिकट

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *